Thursday, 13 September 2018

ज्योतिष से भाग्य को बदला जा सकता है ?

ज्योतिष विद्या के माध्यम से आप अपने जीवन की कठियानियों को दूर या सरल कर सकते हैं। लोग अक्सर इसे अंधविश्वास के रूप में लेते हैं जो की गलत है। अच्छे ज्योतिषाचार्यों की बेहद कमी है हमारे देश में जिसकी वजह से ज्योतिष विद्या से धन उगाई करने वाले झूठे ज्योतिष्कारों ने समाज में अपनी जगह बना ली। यह सदैव ध्यान रहे की हमारा संसार विज्ञान के प्रभाव में बहुत बाद में आया है पर ज्योतिष की मौजूदगी बहुत पहले से है अतः इसे अन्धविश्वास मानना गलत है। अच्छे ज्ञानी की खोज करना ईश्वर की खोज करने जैसा है; ज्योतिष की उत्तम सलाह उत्तम ज्योतिष ज्ञानी ही दे सकता है।
हर समस्या का वैज्ञानकि समाधान मुमकिन नहीं है और हर मर्ज की दवा भी मुमकिन नहीं है। ऐसे स्थान में ज्योतिष का महत्त्व सामने आता है, जिसके माध्यम से आपके जीवन पर पड़ने वाले दोष, कुप्रभाव, कठिनाईयों इत्यादि का हल निकाला जा सकता है।ज्योतिष स्वयं एक ज्ञान है , वेद है , विद्या है और अतीत का विज्ञान है इसे अंधविश्वास से नहीं विश्वास की नज़र से देखें।

No comments:

Post a Comment